रायपुर। CG BJP : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे के ऊपर बयानबाजियां तेज हो चुकी है। पूर्व में कांग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान और छग के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से लेकर कवासी लखमा द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है।
CG BJP : बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का सोशल मिडिया एक्स पर कार्टून जारी करते हुए कहा है कि बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की जुबान के टैग लाइन के साथ ही कार्टून पोष्ट में कवासी लखमा को शराब की बोतल पकड़ाए दिखाया गया है और जुबानी जंग पर वार करते हुए बीजेपी ने पीएम मोदी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को याद दिलाया है।