smriti mandhana boyfriend: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। महिला विश्व कप का खिताब जीतने के बाद स्मृति के बॉयफ्रेंड व म्यूजिक कंपोजर-सिंगर पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह गर्लफ्रेंड स्मृति के लिए अपना खास टैटू फ्लॉन्ट कर रहे हैं। ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
विश्व कप जीत के लिए दी खास बधाई:
पलाश मुच्छल ने अपनी गर्लफ्रेंड स्मृति मंधाना को उनके ऐतिहासिक विश्व कप जीत के लिए खास बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे स्मृति के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में एक तस्वीर ने फैंस का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा जो है पलाश के हाथ पर बना नया टैटू। यह टैटू बेहद सिंपल और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन में है जिसमें “SM18”। लिखा हुआ है बताते चलें, “SM” स्मृति मंधाना के नाम का शॉर्ट फॉर्म है और “18” उनका जर्सी नंबर है।
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल:
टैटू देखकर फैंस ने पलाश की तारीफों के पुल बांध दिए और सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने अपने प्यार को सम्मान देने का बहुत खूबसूरत तरीका चुना है।एक तस्वीर में स्मृति और पलाश हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में दोनों के चेहरों पर गर्व और खुशी साफ झलक रही है।
जल्द शादी के बंधन में बंधेगे स्मृति और पलाश:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश का रिश्ता 2019 में शुरू हुआ था। कई सालों तक दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा, लेकिन जुलाई 2024 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया, जब उन्होंने साथ में अपनी 5वीं सालगिरह मनाई थी। अब खबर है कि यह कपल 20 नवंबर 2025 को स्मृति के होमटाउन महाराष्ट्र के सांगली में शादी के बंधन में बंधेगा। इस खास मौके की तैयारियां जोरों पर हैं।
बॉलीवुड के है टैलेंटेड कलाकार:
पलाश मुच्छल का जन्म 1995 में इंदौर की एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। वह फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलाश इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेंड हैं और कम उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'डिशकियाऊं' से बतौर म्यूजिक कंपोजर डेब्यू किया था और इसके बाद 'भूमि', 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया।