नई दिल्ली/रायपुर : उत्तर भारत में प्री-मॉनसून का असर साफ नजर आ रहा है, जहां पिछले दो-तीन दिनों से कई क्षेत्रों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश-कहीं तेज हवा ने बढ़ाई परेशानी फरीदाबाद और मथुरा सहित दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस बीच, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, करनाल, पानीपत, हिसार, जींद और बिजनौर जैसे क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
बुधवार से तापमान में वृद्धि का अनुमान:
आधा भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कई इलाकों में ओले भी गिर रहे है और तेज हवा का कहर भी जारी है। दिल्ली, यूपी से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले पांच-छह दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रह सकता है। इधर, छत्तीसगढ़ में बुधवार से तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया गया है।
शिमला में बारिश :
शिमला, कुल्लू, रामपुर, सोलन, मंडी और सिरमौर में ओलावृष्टि और ड्रामाझम बारिश दर्ज की गई. लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में 4 से 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को खराब मौसम को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।
उत्तराखंड में बारिश :
उत्तराखंड के देहरादून शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर तल्ख होंगे।
यूपी के मुरादाबाद में भारी बारिश :
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को मुरादाबाद शहर में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं।
मप्र के कई इलाकों में बारिश :
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर दिख रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चल रही है। सोमवार को कई जगहों पर बारिश हुई। ग्वालियर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई।