बलौदाबाजार। Loksabha Election 2024 : मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आज जिला प्रशासन ने बारिश में मतदाता जागरूकता टार्च रैली निकाली गयी । रैली शहर के प्रमुख मार्ग और चौक चौराहा से होते हुए नगर भ्रमण किया। कलेक्टर केएल चौहान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में कलेक्टर के साथ जिले के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। रैली के समय ही अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश भी होने बारिश होने के पश्चात भी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने लगातार रैली निकालकर मतदान करने की अभी की।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 7 में को बरसात भी हो तो मतदान केंद्र जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने सभी से अपील किया।