रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर माहपौर समेत लगभग 65 पार्षद शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे हैं. दरअसल रायपुर ननि पार्षद आज मैसूर बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे.जानकारी के मुताबिक इस बीच वह वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम का अध्ययन करेंगे. इस दौरान सभी सदस्य बेंगलुरु और मैसूर के भ्रमण पर रहेंगे. महापौर एजाज ढेबर के साथ 65 पार्षद, निगम अधिकारी शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे हैं, साथ ही बेंगलुरू और मैसूर की सफ़ाई और टैक्स वसूली का जायज़ा लेंगे, बतादें बीजेपी सरकार बनने के बाद पार्षदों का ये पहला दौरा है.
बेंगलुरु के लिए फ्लाइट से होंगे रवाना :
महापौर पार्षद, व निगम अधिकारी आज से 6 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज दोपहर 12:00 की फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर नगर निगम के 65 पार्षद व अधिकारी मैसूर और बंगलौर दौरे पर रहेंगे. वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम के अध्ययन के लिए 1 हफ़्ते बंगलौर और मैसूर में रहकर अध्ययन करेंगे. दोनों शहरों के अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लेंगे. निकाय चुनाव से पहले रायपुर नगर निगम के 65 पार्षदों व अधिकारियों का ये दौरा है.