भोपाल- मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम ने यू टर्न मारा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फवारी के चलते एमपी में ठंड बढ़ गई है। इतना ही नहीं प्रदेश के आधे हिस्सें में घना कोहरा छाया हुआ है तो वही आधे हिस्सें में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग की माने तो फरवरी की शुरूआत में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी।
8 जिलों में बारिश की अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटो में प्रदेश के 8 जिलों के लिए गरज-चमक, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नर्मदापुरम, पचमढ़ी, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आने की भी संभावना है साथ ही दोपहर में गुना, राजगढ़, सागर, रायसेन के सांची में हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार सुबह से ही शाजापुर में हल्की बारिश हुई साथ ही इंदौर में भी बूदाबांदी हुई।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश का ट्रेंड देखने को मिलेगा। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का अलर्च जारी किया है। जिसके अनुसार एक फरवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट है।
2 फरवरी को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश हो सकती है।
3 फरवरी को ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में बारिश का अलर्ट है। गरज-चमक और आंधी का दौर भी बना रहेगा।