मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पांच साल बाद भी यह मामला रहस्यों से घिरा हुआ है। CBI की क्लोजर रिपोर्ट आने के बावजूद अब अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी, और इसमें दो लोगों का हाथ था।
श्वेता का दावा — “दो लोग आए थे और उसका मर्डर करके गए”
हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि दो साइकिक्स (भविष्यवक्ता) ने उनसे कहा कि सुशांत की मौत प्राकृतिक नहीं थी। श्वेता ने बताया, “अमेरिका की एक साइकिक ने मुझसे संपर्क किया। उसे मेरे या मेरे भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उसने कहा कि सुशांत का मर्डर हुआ है — दो लोग आए थे जिन्होंने उसकी हत्या की।” उन्होंने आगे बताया कि बाद में मुंबई की एक दूसरी साइकिक ने भी यही बात कही। “दोनों एक-दूसरे को नहीं जानती थीं, लेकिन दोनों के बयान एक जैसे थे। इससे मैं खुद चौंक गई"।
“सुशांत पर काला जादू किया गया था”
श्वेता ने यह भी दावा किया कि एक साइकिक ने बताया था कि सुशांत पर ब्लैक मैजिक (काला जादू) किया गया था। उन्होंने कहा,“भाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था। साइकिक ने कहा कि किसी को उसकी जिंदगी में भेजा गया था ताकि उसे तोड़ा जा सके। यहां तक कि मेरी बहन को एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि मार्च के बाद वह जिंदा नहीं रहेगा क्योंकि कोई उस पर ब्लैक मैजिक कर रहा है।”
रिया चक्रवर्ती को मिली थी क्लीन चिट
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सीबीआई के पास है। एजेंसी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी थी। हालांकि, सुशांत का परिवार इस रिपोर्ट से सहमत नहीं है और उन्होंने मामले की दोबारा जांच की मांग की है।
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट में मिला था। पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था, मगर आज भी परिवार और फैंस इसे साजिश और मर्डर केस मानते हैं। अब श्वेता के इस नए बयान ने इस पुराने केस को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।