IPL 2025: भारत और पाकिस्तान सीमा पर अब तनाव बढ़ गया है। ऐसे में अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर लोगों के बीच सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इस बीच टूर्नामेंट अभी रद्द नहीं हुई है। दरअसल गुरुवार रात को IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ कर दिया है कि सरकार की तरफ से अभी किस तरह का कोई निर्देश नहीं मिला है और इन हालात पर लगातार नजर रखी बनी हुई है।
IPL चेयरमैन ने दी जानकारी:
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच का मुकाबला 10.1 ओवर के बाद धर्मशाला में गुरुवार को अचानक रोक दिया था। हालांकि IPL के द्वारा जारी के गए बयान में इसे 'बड़ी तकनीकी' नाकामी बताई गई है। जिसके बाद ही पूरा मैच अचानक रद्द किया गया था। हालांकि, पाकिस्तान के हवाई हमले के चलते इसे गुरुवार की शाम को रद्द किया गया था। इस सन्दर्भ में PTI से बातचीत के दौरान अरुण धूमल ने कहा कि, ये एक लगातार बदलती स्थिति है। हमें सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला है। लखनऊ में अगला मैच होना है और फिलहाल तय कार्यक्रम के अनुसार ही वह होना है।
स्पेशल ट्रेन जाएंगे खिलाड़ी:
इन दोनों टीमों- पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद होने की वजह से अब पठानकोट के रास्ते से दिल्ली भेजा जाएगा। टीम के स्टाफ और खिलाड़ी सड़क के जरिए धर्मशाला से पहले पठानकोट जाएंगे, फिर यहां से दिल्ली जाने के लिए स्पेशल ट्रेन लेंगे। आपको दें कि धर्मशाला के अलावा चंडीगढ़ और कांगड़ा एयरपोर्ट को भी सुरक्षा कारणों की वजह से फिलहाल बंद कर दिया हैं।