इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक नितेश वर्मा पुलिस लाइन में पदस्थ थे। जिनके शव को सुबह जब परिजनों ने देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच भी शुरू की। इधर, घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि आरक्षक को सूदखोर पैसो के लिए परेशान कर रहे थे। इसके चलते उसने यह कदम उठाया।
परिजनों ने प्रताड़ना और ब्लैकमेल के लगाए आरोप
परिजनों ने आगे कहा कि पुलिस आरक्षक नितेश वर्मा ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फस गए थे। जिसके चलते उन्होंने शहर के सूदखोरों से लोन लिया था। पैसे लौटने को लेकर सूदखोर परेशान और प्रताड़ित कर रहे थे। इतना ही नहीं परिजनों ने सूदखोरो पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाते हुए । पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। फ़िलहाल एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।