रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय निकाय चुनाव के बाद आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ये चुनाव तीन चरणों में होना है। जिसके पहले चरण की वोटिंग 53 विकासखण्ड में हो रही है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए बैलट पेपर का कलर सरपंच के लिए नीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, पंच के लिए सफ़ेद और जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला रंग रखा गया है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 911 जनपद सदस्य, 27 हज़ार 210 पंच, 149 जिला पंचायत
और 605 सरपंच सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है।
इस दिन आएगा परिणाम :
इस दौरान कुल 14,646 सरपंच , 60,203 पंच, जनपद पंचायत सदस्य के 4587 और जिला पंचायत सदस्य के 702 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम सरकार चुनने के लिए 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपना मतदान कर रहे हैं। इसका परिणाम मंगलवार को घोषित हो जाएगा। विवाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 9873 मतदान केंद्र बनाया है।
यहां हो रहा प्रथम चरण में मतदान :
निर्वाचन आयोग अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 53 विकासखण्डों में आज प्रथम चरण में मतदान हो रहा है। जिसमें जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के बिलासपुर के विकासखण्ड मस्तुरी, उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड मस्तुरी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड गौरेला, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह, जिला मुंगेली के विकासखण्ड मुंगेली, जिला कोरबा के विकासखण्ड कोरबा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड रायगढ़ व पुसौर, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड सूरजपुर व भैया थान भी शामिल है।
जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह और अकलतरा, जिला कोरबा के विकासखण्ड कोरबा एवं करतला, जिला सक्ती के विकासखण्ड जैजेपुर, राजपुर तथा शकंरगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड कुसमी, राजपुर तथा शकंरगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड सूरजपुर एवं भैयाथान, लखनपुर तथा उदयपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड अम्बिकापुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड खड़गवां, जिला जशपुर के विकासखण्ड बगीचा और जिला कोरिया के विकासखण्ड सोनहत इसमें शामिल है।