Oscars 2026: 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars 2026) के लिए भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस उपलब्धि के साथ ‘होमबाउंड’ दुनियाभर की चुनिंदा 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
86 फिल्मों में से चुनी गई टॉप 15
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने 16 दिसंबर को शॉर्टलिस्ट का ऐलान किया। इस कैटेगरी में दुनियाभर से आई कुल 86 फिल्मों में से सिर्फ 15 फिल्मों को चुना गया, जिनमें भारत की ओर से ‘होमबाउंड’ भी शामिल है। इस कैटेगरी में ‘होमबाउंड’ का मुकाबला अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ कोरिया, नॉर्वे, स्पेन और स्विट्जरलैंड जैसी देशों की दमदार फिल्मों से होगा।
करण जौहर का इमोशनल रिएक्शन
फिल्म के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट होने पर निर्माता करण जौहर बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह पल उनके लिए गर्व से भरा हुआ है। उन्होंने निर्देशक नीरज घेवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कान्स से लेकर ऑस्कर तक की यह जर्नी अविश्वसनीय रही है। साथ ही पूरी कास्ट और क्रू की जमकर तारीफ की।
नीरज घेवान के निर्देशन में बनी दमदार कहानी
‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जिन्हें सामाजिक मुद्दों को संवेदनशील तरीके से पर्दे पर उतारने के लिए जाना जाता है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
क्या है ‘होमबाउंड’ की कहानी?
फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, चंदन कुमार (विशाल जेठवा), जो एक दलित परिवार से ताल्लुक रखता है। मोहम्मद शोएब (ईशान खट्टर), जो मुस्लिम समुदाय से है। दोनों बचपन से ही सामाजिक भेदभाव और गरीबी का सामना करते हैं। बेहतर भविष्य की चाह में वे पुलिस सेवा में जाने का सपना देखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, परिस्थितियां उनकी दोस्ती की कड़ी परीक्षा लेने लगती हैं। फिल्म सामाजिक असमानता, दोस्ती और सपनों की कीमत को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाती है।
कहां देखें फिल्म ‘होमबाउंड’
फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। हालांकि अभी इसके थिएटर या OTT रिलीज को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑस्कर शॉर्टलिस्ट होने के बाद जल्द ही इसकी स्ट्रीमिंग या रिलीज डेट की घोषणा होने की उम्मीद है।