MP Today News : राजधानी भोपाल में सामने आए गौमांस तस्करी प्रकरण को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव अमित शर्मा ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने महापौर, एमआईसी और तत्कालीन कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस ने पीले चावल के साथ एडिशनल डीसीपी अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए महापौर, एमआईसी सदस्य और अशलम चमड़ा के नारको टेस्ट कराने की भी मांग उठाई। इसके साथ ही सहायक यंत्री उदित गर्ग समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्राम पंचायत सचिवों सम्मेलन
राजधानी भोपाल में ग्राम पंचायत सचिवों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से पंचायत सचिव शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत मंत्री पहलाद पटेल मौजूद रहे।
यह सम्मेलन जी-राम-जी योजना की लांचिंग के बाद पंचायत स्तर पर आयोजित पहला बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है, जिसमें पंचायतों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई।
उमंग सिंघार का सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भागीरथपुरा घटना को सिस्टम की विफलता बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मध्यप्रदेश में नहीं होनी चाहिए। इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि समस्या अब भी बनी हुई है। फूल सिंह बरैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म में आस्था रखने का अधिकार है और रामजी का साथ आदिवासियों ने भी दिया है।
राज्यसभा को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान और विधायक दल करेगा। कर्ज के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए नहीं, बल्कि अपनी ब्रांडिंग के लिए कर्ज ले रही है। बजट सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। एससी-एसटी मुख्यमंत्री की मांग पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जाति नहीं, योग्यता के आधार पर बनना चाहिए।
कर्मचारी संगठनों का आज बड़ा प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच और मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ के संयुक्त मोर्चा ने आज सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दोपहर 2 बजे मंत्रालय वल्लभ भवन का घेराव किया जाएगा। प्रदेशभर से कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
भोपल में नकली पुलिस
राजधानी भोपाल में पुलिस के भेष में घूम रहे बदमाशों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। 6 बदमाशों ने खुद को पुलिस स्टाफ बताकर युवक का अपहरण किया, फ्लैट में घुसकर चार दोस्तों के साथ मारपीट की और एनडीपीएस एक्ट में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने करीब एक लाख रुपये, तीन घड़ियां और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ितों को कार में बैठाकर मिसरोद ले जाया गया और पैसे की मांग की गई। पीड़ितों द्वारा असली पुलिस बुलाए जाने पर आरोपी फरार हो गए। हबीबगंज पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
राजा भोज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए बम धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया। सीआईएसएफ, पुलिस और डॉग स्क्वाड ने पूरे परिसर की सघन जांच की। सभी बैग और यात्रियों की जांच के बाद स्थिति सामान्य घोषित की गई। बताया गया है कि यही ई-मेल पहले नागपुर एयरपोर्ट को भी भेजा गया था, जिसे बाद में भोपाल एयरपोर्ट को फॉरवर्ड किया गया।