भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज एमपी बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट को हकेर्स ने हैक कर लिया है। जिसकी जानकारी जैसे ही पार्टी के सामने आई तो चारों तरफ हड़कप मच गया। हालांकि वक्त रहते सोशल मीडिया की टीम ने साइट को रिकवर कर मामले की जानकारी साइबर पुलिस को दी।
वेबसाइट किसने हैक किया इसकी पुष्टि नहीं
बताया जा रहा है कि वेबसाइट खोलने पर यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स और ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस लिखा हुआ था। जो कि अरबी भाषा का नाम है। इसका मतलब शीशे से बनी मजबूत दीवार’। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वेबसाइट को किसने हैक किया था।
देश में बढ़ते साइबर अटैक
भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश में साइबर अटैक बढ़ते जा रहे है। जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की है। जिसमे उन्होंने साफ़ कहा कि पाकिस्तान की ओर से ‘Dance of the Hillary’ जैसी वीडियोज या लिंक अनजान नंबर से भेजी जा सकती हैं। ऐसे में किसी भी लिंक और फाइल को ओपन न करें। इसके जरिए आपके पीसी या स्मार्ट फोन को हैक किया जा सकता है। इसलिए वाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक या फाइल को ओपन नहीं करें। सावधान रहे और सतर्क रहे।
मार्च 2019 में भी हैक हुआ था वेबसाइट
बता दें कि इसस पहले भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को मार्च 2019 में भी हैक किया गया था. उस समय बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट www.bjp.org को खोला गया, तो इसमें पहले कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां देखी गई थीं.