Morning Breaking: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश में कल से संविधान बचाओ यात्रा की शुरूआत होगी। उद्योग और वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन आज कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ में देर रात मौसम ने अपनी करवट बदली है।
सचिन पायल का छत्तीसगढ़ दौरा:
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बिलासपुर में आयोजित किए गए संविधान बचाव रैली में शिरकत करेंगे। इसके अलावा पायलट पहलगाम हमले के पीड़ित मिरानिया परिवार से रायपुर में मुलाकात भी करेंगे, और बिलासपुर में ही रात्रि विश्राम कर सोमवार को संविधान बचाओ यात्रा में भाग लेंगे।
कल होगा संविधान बचाओ यात्रा का आगाज:
प्रदेश में कल से कांग्रेस पार्टी की संविधान बचाओ यात्रा की शुरूआत होगी। यह रैली दीपक बैज के नेतृत्व में निकलेगी। जांजगीर-चांपा में स्तरीय रैली का आयोजन दोपहर 3 बजे होगी। जहां पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट इस बीच शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी यहां पर मौजूद रहेंगे।
मंत्री लखनलाल देवांगन जाएंगे कोरबा:
उद्योग और वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन आज कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस कड़ी में वह शाम 5.30 बजे कोरबा पहुंचेंगे। जहां पर 01:20 करोड़ रुपये से ज्यादा के भूमिपूजन और निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद नगर निगम द्वारा आयोजित ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में 12:15 बजे वे शामिल होंगे, और कार्यशाला में आयोजित वीरांगना रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती में भी शिरकत करेंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी:
छत्तीसगढ़ के राजधानी में देर रात मौसम ने अपनी करवट बदली है। जिसके चले तेज बारिश के साथ आंधी तूफान हुई है। इसके साथ ही रायपुर के कई इलाकों में रात भर बिजली सप्लाई बंद रही थी। दूसरी और मौसम विभाग ने आज रेड अलर्ट जारी कर दिया है।