भोपाल : अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनेताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसने उन्होंने देश के सभी नेताओं की सुरक्षा हटाने की मांग की है। लक्षण सिंह ने एयर स्ट्राइक के बाद अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर सरकार से सुरक्षा हटाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा करने से अनर्गल सेना के विरुद्ध बयान देने वाले मंत्रियों के मुंह बंद हो जाएंगे।
नेताओं की सुरक्षा हटा कर जनता को देना चाहिए
कांग्रेस नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ऐसे समय में जब युद्ध का वातावरण है, नेताओं की सुरक्षा हटा कर उन्हें जनता की सुरक्षा के लिए देना चाहिए. नेताओं की सुरक्षा हटते ही अनर्गल सेना के विरुद्ध बयान भी बंद हो जायेंगे. लक्ष्मण सिंह ने ये बयान उन नेताओं के स्टेटमेंट के बाद दिया, जिसमें कुछ नेता सेना पर ही सवाल उठाते नजर आए थे. देश की सुरक्षा को सबसे जरुरी बताते हुए लक्ष्मण सिंह ने ऐसी मांग की.
पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने 15 दिन के बाद जवाबी करवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर 100 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उत्तार दिया। मोदी सरकार के ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर देश की जनता में जहां ख़ुशी की लहर है। तो वही दूसरी तरफ देश के कुछ नेता, कलाकार सहित अन्य लोग सेना की इस करवाई को लेकर सवाल खड़े कर रहे है।