Maihar Midday Meal : एक ओर देशभर में गणतंत्र दिवस उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया, वहीं मध्य प्रदेश के मैहर जिले से सामने आई एक घटना ने सरकारी व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक शासकीय स्कूल में बच्चों को मध्यान भोजन थाली या पत्तल में नहीं, बल्कि कागज के फटे और गंदे पन्नों पर परोसा गया। जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
कागज में दिया मिड डे मील
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिड डे मील दिया गया। इस दौरान बच्चों को जमीन पर बैठाकर उनके सामने रद्दी कागज बिछा दिए गए, जिन पर हलवा और पूरी परोसी गई। कागजों पर स्याही के निशान और गंदगी साफ नजर आ रही है, जिससे बच्चों की सेहत पर भी सवाल उठने लगे हैं।
प्रशासन में मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होते ही अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि सरकारी योजनाओं के तहत बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव दिखा। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिम्मेदार कौन?
आपको बता दें कि शासकीय स्कूलों में मध्यान भोजन के लिए राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, जबकि थाली-पत्तल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होती हैं। ऐसे में यह घटना न केवल स्कूल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि सरकारी योजना की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।