MP Congress Nyay Yatra : मध्यप्रदेश में जनहित के मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस ‘न्याय यात्रा’ निकालने जा रही है। यह यात्रा इंदौर से शुरू होगी और फरवरी तक पूरे प्रदेश में चलेगी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ने इंदौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
9 दिन, 9 विधानसभा
यश घनघोरिया ने बताया कि इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 9 दिनों तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत कल इंदौर से होगी, जिसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के अन्य जिलों में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की दूषित पानी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसी तरह के जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों को यूथ कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से उठाएगी।
अबतक 28 की मौत
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं। न्याय यात्रा के जरिए यूथ कांग्रेस सरकार को इन मुद्दों पर जवाबदेह बनाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करेगी।
वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि इंदौर के बाद पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। हर जिले के स्थानीय और जमीनी मुद्दों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें यात्रा के दौरान प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस न्याय यात्रा में प्रदेश के बड़े और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आम जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने का माध्यम होगी।