बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां के नेशनल पार्क में नक्सलियों और जवानों की बड़ी मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने नक्सली नेताओं को घेरा है। इस बीच कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर मिली है। एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक ये ऑपरेशन आज सुबह से ही जारी है।
लगातार 4 घंटे हुई फायरिंग:
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए SP ने कहा कि, ये मुठभेड़ बीजापुर-गढ़चिरौली पर हो रही है.ऑपरेशन अब भी जारी है. हालांकि अभी तक किसी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सर्च ऑपरेशन के बाद ही संख्या सामने आएगी. इससे पहले गरियाबंद जिले में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बता दें कि नक्सलियों और पुलिस के बीच लगातार 4 घंटे फायरिंग हुई है, लेकिन नक्सली जंगल का सहारा लेकर मौके से फरार हो गए थे. हालांकि सभी फरार नक्सलियों की सर्चिंग ओपरेशन जारी है.
डिप्टी सीएम ने हिड़मा की मां से की मुलाकात:
वहीं डिप्टी सीएम शर्मा ने सोमवार को हिड़मा की मां से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने टॉप नक्सल लीडर देवा और माड़वी हिडमा की मां से बातचीत कर लौटे हैं. डिप्टी सीएम कहा कि, जल्द ही एक और बाद बस्तर में पुनर्वास होने वाला है. बस्तर में आम नागरिकों के साथ हिंसा और शिक्षा दूतों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नक्सलियों के टॉप लीडर से अपील की मुख्य धारा में वह जुड़ें.