गुजरात (Gujarat) स्थित केवड़िया (Kevadiya) भारत का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (first electric vehicle city) है, जहां 50 इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहनों (50 electric 3-wheelers.) को चलाने की शुरुआत की गई है। यहां, देश के पहले उप-पीएम और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का स्टेच्यू (Sardar Vallabhbhai Patel) भी मौजूद है, जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (The Statue of Unity.) के नाम से जाना जाता है। ईटीओ मोटर्स ने इसी शहर में अपने ईवी तीन पहिया चलाना शुरू कर दिया है। इसे फैसले को कंपनी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवेलपमेंट एंड टूरिज्म अथॉरिटी के साथ पार्टनरशिप कर लिया है। कंपनी का प्लान है कि वो आने वाले 6 महीनों में 350 से ज्यादा इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहन पेश कर देंगे।
महिलाएं चलाएंगी ये ऑटो
ये सभी 50 इलेक्ट्रिक वाहन महिलाओं के लिए पेश किए गए हैं। इस फैसले के अनुसार केवड़िया में महिला चालकों द्वारा इन गाड़ियों को चलाया जाएगा। कंपनी ने ट्राइलक्स नाम के L5 इलेक्ट्रिक ऑटो को सड़क पर उतारा है जिनका रंग गुलाबी है। इसकी खासियत है कि इसमें ड्राइवर समेत यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट दी गई है। इसके अलावा अगर इस ऑटो के अन्य खासियत की बात करें तो इसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, दमदार सस्पेंशन, रियर क्रैश गार्ड और 13 इंची पहिये दिए गए हैं। ये ऑटो एक बार चार्ज होने पर 138 किलो मीटर की दूरी तय कर सकता है।
अन्य शहरों में भी ईवी ऑटो आने की तैयारमें
आपको बता दें कि ईटीओ मोटर्स अभी कई अन्य इलेक्ट्रिक यातायात संबंधित कार्यों पर काम कर रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे, जहां पर 1 हजार इलेक्ट्रिक ऑटो चलने शामिल है। इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग व्यवस्था के लिए एनसीटी क्षेत्र में BSES और टाटा पावर DDL कंपनी को ये काम दिया गया है। ऐसे में नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर ईवी चार्जिंग हब तैयार होगा। पहले से ही ईटीओ मोटर्स ने देश के कई जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार करने कार्य शुरू कर दिया गया है।