IND-W VS SL-W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 19 रन से मात दी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही है. भारत ने श्रीलंका के सामने गोल्ड के लिए 20 ओवर में 117 रन की चुनौती रखी थी.
श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई. भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया. भारत की ओर से जीत की हीरो संधु रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 46 रन की पारी खेली. अब भारत को पुरुष खिलाड़ियों से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.