IND vs SA T20 Match 1 : कटक में 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका और भारत और के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया है। इस मैच में 101 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। भारत की इस जीत में हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच के हीरो रहे। बता दें कि इस मैच में हार्दिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल छक्कों का शतक पूरा कर लिया है।
हार्दिक-बुमराह ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड:
इस बीच जसप्रीत बुमराह ने भी 100 का खास आंकड़ा पूरा किया है। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 74 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं प्रोटियाज का टी20 इतिहास में ये सबसे खराब प्रदर्शन यह रहा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बड़ी जीत से भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये वो पांच बड़े रिकॉर्ड्स हैं जो 9 दिसंबर 2025 की शाम बाराबाती स्टेडियम में बना है।
देखें कटक टी20 में बने 5 बड़े रिकॉर्ड:
1. हार्दिक पंड्या का ‘छक्का शतक’, 28 गेंदों में तूफानी 59 रन
हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए, और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। इस लिस्ट में क्रमश रोहित शर्मा – 205, सूर्यकुमार यादव – 155, विराट कोहली – 124 और हार्दिक पंड्या ने अपने 100 में से 66 छक्के डेथ ओवर्स (17-20) में लगाए, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।
2. जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ा कारनामा – तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट
बुमराह ने 17 रन देकर दो विकेट झटके और भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह 107 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं। इसके साथ ही बुमराह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए।
3. भारत की 100+ रन की 9वीं जीत – फुल मेंबर टीमों में नंबर 1
टी20 इंटरनेशनल में भारत ने 9वीं बार 100 या उससे अधिक रनों से मैच जीता है। कुल मिलाकर यह विश्व में दूसरा बेस्ट रिकॉर्ड है, जहां कनाडा 10 जीत के साथ टॉप पर है। लेकिन फुल मेंबर देशों में सबसे अधिक 100+ रन की जीतें भारत के ही नाम हैं। भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरी बार 100+ रनों से हराया है।
4. साउथ अफ्रीका को छठी बार 100+ रन की शर्मनाक हार
टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को अब तक छह बार 100 या अधिक रनों से हार का सामना करना पड़ा है, जो किसी भी फुल मेंबर टीम का सबसे खराब रिकॉर्ड है। इनमें से तीन बार हार भारत के खिलाफ आई है।
5. साउथ अफ्रीका का टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर – 74 रन
कटक में अफ्रीकी टीम 74 रन पर ढेर हो गई, जो उसका टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर (87) भी भारत के खिलाफ ही 2022 में राजकोट में बना था।
"कटक टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई। हार्दिक पंड्या के 100 छक्के और बुमराह के 100 टी20 विकेट समेत कई रिकॉर्ड बने। SA 74 पर ऑलआउट होकर अपना सबसे कम स्कोर बना गई।"
साउथ अफ्रीका के T20I में सबसे कम स्कोर:
स्कोर प्रतिद्वंदी स्थान वर्ष
74 भारत कटक 2025
87 भारत राजकोट 2022
89 ऑस्ट्रेलिया जोहानिसबर्ग 2020
95 भारत जोहानिसबर्ग 2023
96 ऑस्ट्रेलिया केपटाउन 2020
98 श्रीलंका कोलंबो 2018