RAIPUR: राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में मंगलवार से गणपति बप्पा के आगमन की धूम है. गणपति महाराज की स्थापना जगह जगह की गई है, जिससे शहर का पूरा माहौल भी भक्तिमय में हो गया है. इसी क्रम में राजधानी रायपुर के संतोषीनगर के हनुमान नगर मोह्हले में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापना की गई है. यहां लगभग 18 साल से हनुमान नगर गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की जाती है.
.jpg)
इस समिति के अध्यक्ष राहुल साहू एवं अन्य कार्यकर्ता सुमित,साहिल, सोहन, राजा, रुषतम, राजा राजपूत, देव शंकर, सागर, विवेक, तेजस एवं समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग से बड़े ही उत्साह के साथ गणेशोत्सव को मनाया जाता है.