भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पिता ने गुस्से में आकर अपने बेटे की दोनों आँखों को फोड़ दिया। बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी उसने अपने पिता को नशा करने से रोका था। जिससे आहत होकर पिता ने इस खोफनाक घटना को अंजाम दिया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज ग्वालियर जिला अस्पताल में जारी है।
आंखों की हालत गंभीर
यह पूरी घटना मंगलवार देर रात की है। जहां घर में सो रहे 13 साल के बेटे की आँखों पिता ने अपनी दोनों उंगलियां घुसेड़ दी और आंखें फोड़ने का प्रयास किया। पिता द्वारा उंगलियां आंखों में घुसाए जाने से नाबालिग बेटे की आंखें लहूलुहान हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने आखों की हालत गंभीर बताते हुए नाबालिग को ग्वालियर रेफेर किया। जहां पर उसका इलाज जारी है। इधर, डॉक्टर ने आखों की हालत गंभीर बताते हुए कहा कि एक आंख की हालत असुरक्षित तो दूसरी कुछ हद तक है सुरक्षित है।