भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया थापक गांव का है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बेटी की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के युवक से हुई थी।
प्रेम प्रसंग से नाराज था पिता
जानकारी के अनुसार, पिता मुन्नेश धानुक अपनी बेटी निधि धानुक के प्रेम प्रसंग से नाराज था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी की मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी आरोपी की पत्नी ने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी ने रात के समय गांव के बाहर इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
जांच में सामने आया कि खेरिया थापक गांव निवासी निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुडी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, 28 दिसंबर को वह अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी। वहां शॉपिंग के दौरान पति के पानी लेने जाने पर वह अचानक गायब हो गई। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद परिजनों को प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ। समाज में बदनामी के डर से पिता ने बेटी की जान ले ली। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।