Indore Chinese Manjha : मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया है। इंदौर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका गला कट गया। घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र की है।
मांझे से कटा गला
जानकारी के अनुसार युवक तीन इमली ब्रिज से खजराना की ओर जा रहा था, तभी अचानक सामने आई चाइनीज डोर उसके गले में फंस गई। तेज धार वाली डोर से युवक का गला कट गया और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर सड़क पर दूर तक खून फैल गया।
युवक की हालत गंभीर
घटना को देख आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल युवक को संभाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि मकर संक्रांति के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर पतंगें उड़ाई जाती हैं, बावजूद इसके प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल लगातार सामने आ रहा है। इस तरह की घटनाओं ने प्रशासन और पुलिस की सख्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चाइनीज मांझा बेचने व इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।
हाईकोर्ट की सख्ती के आदेश
आपको बता दें कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने हाल ही में राज्य सरकार को प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई नाबालिग प्रतिबंधित चाइनीस मांझे से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके अभिभावकों को भी कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
पतंग कारोबारियों में हड़कंप
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेशभर में जांच और जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों के पतंग बाजारों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं, जबकि अवैध कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गए हैं। वही शहरों में स्थानीय पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे न तो प्रतिबंधित चाइनीस मांझा खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। यदि कहीं भी चाइनीस मांझे की अवैध बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।