इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक ने बैंक वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। संचालक पर काफी कर्ज था। जिसकी वजह से मृतक वीरेंद्र नामदेव (47) ने यह खौफनाक कदम उठाया। यह पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पैसों के लिए कर्जदार लगातार वीरेंद्र पर दबाव बना रहे थे। जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहा था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र नामदेव राज नगर इलाके में 'श्रीनाथ इलेक्ट्रॉनिक्स' नाम से अपनी दुकान चलाते थे। सोमवार रात जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो चिंतित परिवार वाले उनकी दुकान पर पहुंचे। वहां उन्होंने वीरेंद्र को फंदे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तुरंत चंदन नगर पुलिस को दी गई।
बैंक और कर्जदारों का था दबाव
परिजनों और रिश्तेदारों ने बताया कि वीरेंद्र पिछले कुछ समय से कर्ज को लेकर तनाव में थे। उन पर कुछ कर्जदारों और एक निजी बैंक का भारी दबाव था। जिसके कर्मचारी अक्सर आकर मृतक को धमकाते थे और पैसे के लिए परेशान करते थे।
बैंक की तरफ से की जा रही थी और पैसों की मांग
इधर, मामले को लेकर रिश्तेदार मुकेश ने बताया कि वीरेंद्र ने लगभग दो साल पहले एक निजी बैंक से होम लोन लिया था और उसे चुकाने के लिए अपना एक मकान भी बेच दिया था। बावजूद इसके बैंक की तरफ से और पैसों की मांग की जा रही थी, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान था। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने रिश्तेदार और परीजनों के बयान को दर्ज कर लिया हैं, वही मामले में आगे की जांच जारी हैं।