भोपाल : मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान कौन संभालेगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। इसी सिलसिले में 1 जुलाई को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आ रहे हैं। जहां वो मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
जुलाई में होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर बीजेपी के केन्द्रीय चुनाव अधिकारी की ओर से आज या कल में जारी हो सकता है। चुनाव कार्यक्रम में उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने, स्क्रूटनी और नाम वापसी के साथ ही निर्वाचन की घोषणा का पूरा शेड्यूल घोषित होगा। पार्टी में सभी चुनावी प्रक्रिया अपनाई जाएगी किंतु मतदान नहीं होगा। पार्टी द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वीडी शर्मा सहित कई उम्मीदवारों क्वे नाम प्रस्तावित है। जिनको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं।
अध्यक्ष की दौड़ में ये नाम शामिल
उम्मीदवारों की सूची में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद गजेंद्र पटेल, हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, लाल सिंह आर्य, राजेंद्र शुक्ल और अरविन्द भदौरिया आदि के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। जिनकी किस्मत का फैसला आखिरकार पार्टी हाई कमान द्वारा किया जायेगा।