चेन्नई। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर का 400वां टी20 मुकाबला खेलकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया। इस मुकाम तक पहुंचने वाले धोनी दुनिया के केवल 25वें खिलाड़ी हैं। इससे पहले केवल 24 खिलाड़ी ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
बीच सीजन में कप्तानी संभाल धोनी ने फिर दिखाया दम:
इस सीजन की शुरुआत में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास थी, लेकिन चोट की वजह से उन्हें सीजन से बाहर होना पड़ा। टीम की बागडोर एक बार फिर "कैप्टन कूल" महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आई, जिन्होंने अतीत में टीम को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं। धोनी ने न सिर्फ अनुभव के दम पर टीम को संभाला, बल्कि मैदान पर फिर से वही जोश और ठहराव दिखाया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
भारत के चौथे खिलाड़ी बने जिन्होंने खेले 400 टी20 मुकाबले:
धोनी अब भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 400 से अधिक टी20 मैच खेले हैं। उनसे पहले यह कीर्तिमान रोहित शर्मा (456), दिनेश कार्तिक (412) और विराट कोहली (407) के नाम रहा है। 400वां टी20 मैच महज़ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि धोनी के समर्पण, फिटनेस और निरंतरता का प्रतीक है।
अनकैप्ड होकर भी दिलों के चैंपियन:
धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भले ही कुछ साल पहले ले लिया हो, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अब भी बरकरार है। नियमों के मुताबिक, 5 साल से अधिक समय पहले रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को “अनकैप्ड” माना जाता है, और इसी श्रेणी में रहते हुए CSK ने उन्हें 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। धोनी ने हाल ही में संकेत दिए कि वह अभी और साल क्रिकेट खेल सकते हैं — यह खबर उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं।
धोनी का सफर—रन, रिकॉर्ड और रिस्पेक्ट:
आईपीएल के हर सीजन में धोनी ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा भी जीता। कप्तानी हो या विकेटकीपिंग, बैटिंग हो या मैदान पर शांति—धोनी क्रिकेट की परिभाषा बन चुके हैं। उनका 400वां टी20 मैच इस बात का सबूत है कि अगर जुनून हो, तो उम्र महज एक नंबर रह जाती है।