मुकेश बैस//जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, विधायक बालेश्वर साहू को धोखाधड़ी और गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को उन्हें जिला न्यायालय में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उनकी जमानत याचिका नामंजूर कर दी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और जिला जेल जांजगीर भेज दिया गया। न्यायालय ने विधायक को 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।
किसान की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला
इस पूरे मामले की शुरुआत अक्टूबर महीने में हुई थी, जब एक किसान ने विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि बालेश्वर साहू ने बम्हनीडीह सहकारी समिति में प्रबंधक रहते हुए किसान के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की।
पीड़ित किसान राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि केसीसी (KCC) लोन के नाम पर उसके साथ ठगी की गई। शिकायत के अनुसार, विधायक ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर किसान के बैंक खाते से 42 लाख 78 हजार रुपये की रकम निकाल ली। यह राशि 2015 से 2020 के बीच अलग-अलग किस्तों में निकाली गई थी।
फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे का आरोप
एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि किसान के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर रकम निकाली गई। इस मामले में चाम्पा थाना में विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।