लखन भाण्डे, मंडला : मंडला नगर पालिका परिषद के श्रीराम वार्ड में हुए पार्षद पद के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। यह सीट भाजपा पार्षद ज्योति चौरसिया के निधन के बाद रिक्त हुई थी।
29 दिसंबर को हुए मतदान में मतदाताओं ने मतदान किया और करीब 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसके बाद बुधवार की सुबह एसडीएम कार्यालय में मतगणना संपन्न हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी कृतिका चौरसिया ने कांग्रेस उम्मीदवार ममता मुकेश चौरसिया को बड़े अंतर से हरा दिया।
280 वोटों से भाजपा की जीत
मतगणना के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कृतिका चौरसिया को 516 वोट, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ममता मुकेश चौरसिया को 236 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार भाजपा ने 280 वोटों के अंतर से यह उपचुनाव अपने नाम किया। भाजपा ने इस उपचुनाव में दिवंगत पार्षद ज्योति चौरसिया की पुत्री कृतिका चौरसिया को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस ने ममता चौरसिया को मैदान में उतारा था।
जीत पर जताया आभार
नवनिर्वाचित पार्षद कृतिका चौरसिया ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र की जनता और भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत मतदाताओं के विश्वास और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।