Vijay Shah Controversial : मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंत्री विजय शाह के कर्नर सोफिया कुरैशी के विवादित बयान को लेकर बीजेपी आलाकमान नाराज है। कयास लगाए जा रहे है कि मामले में बीजेपी मंत्री शाह के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। माना जा रहा है कि विजय शाह से बीजेपी मंत्री पद छीन सकती है। इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक बयान सामने आया है।
वीडी शर्मा का बड़ा बयान
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी पार्टी का नेतृत्व बहुत संवेदनशील है। अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस घटना पर तत्काल उचित बातचीत जो होनी चाहिए वो हमारी पार्टी करती है। मामले को नेतृत्व ने संज्ञान में लिया है। उन्हें तत्काल इस बात के लिए आगाह किया गया है। इसलिए किसी को भी ये अधिकार नही है। वो बहन इस देश की बेटी है। उसने जो पराक्रम किया है। उस पराक्रम को पूरा देश सेल्यूट करता है। जिसने हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम किया हो वो हमारे लिए गौरव की बात है।
खतरे में शाह का मंत्री पद!
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़के को लेकर वीडी शर्मा ने कहा है कि खड़गे जी क्या कहते है, क्या नहीं कहते है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी भी मुद्दे पर गंभीर है। वीडी शर्मा के इस बयान के बाद से राजनैतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। चर्चा है कि बीजेपी मंत्री शाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे उनका मंत्री पद छीन सकती है।
जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट
मामले को लेकर दिल्ली तक बहस छीड़ गई है। कांग्रेस लगातार मामले को लेकर विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर चुके है। वही बीजेपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मामले की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी कड़ा रूख अपना सकती है।
मंत्री शाह का विवादित बयान
आपको बता दें कि मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में मंत्री शाह ने माफी मांग ली थी। मंत्री शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि यह बयान महिलाओं का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री शाह ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।