MP Kisan Scheme : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने किसानों के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इस योजना को अन्नदाता मिशन नाम दिया गया है। सरकार की इस नई स्कीम के तहत एक एकड़ खेत वाले किसानों को 1500 रूपये से लेकर 3 हजार रूपत तक सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और अगर कोई किसान स्कील की सभी 5 शर्तो को पूरा करता है तो उसे प्रति एकड़ के हिसाब से 3 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
मिलेंगे 3 हजार रूपए प्रति एकड़
दरसअल, मोहन सरकार ने गर्मी के मौसम में पराली जलाने पर लगाम लगाने के लिए नई स्कीम निकाली है। सरकार ने कहा है कि अगर कोई किसान पराली नहीं जलाता है तो उसे अवॉर्ड दिया जाएगा। सरकार की नई स्कीम में कुछ शर्ते भी रखी गई है। जिसमें कीटनाशकों का कम इस्तेमाल करना भी शामिल है। इसके अलावा नई स्कीम में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का प्लान भी बनाया गया है। तो वही पराली न जलाने वाली पंचायत को अवॉर्ड देने की भी बात कही है। गर कोई किसान स्कील की सभी 5 शर्तो को पूरा करता है तो उसे प्रति एकड़ के हिसाब से 3 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
ये रही पांच शर्ते
परानी नहीं जलाना
कृषि ऋण का समय पर भुगतान
उर्वरक का इस्तेमाल कम करना और तिहलन, दलहन फसल का उत्पादन करना
कृषि पद्धतियों को अपनाना
कीटनाशकों का कम से कम इस्तेमाल करना