मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स राजकुमार राव लंबे समय के बाद फिल्म 'भूल चूक माफ' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी। लेकिन अब यह फिल्म ना ही 9 मई को रिलीज हो रही हैं, ना ही बड़े पर्दे पर। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी। मेकर्स ने कहा कि फिल्म अब देशभर में 16 मई को रिलीज होगी।
इस वजह से लिया गया फैसला
फिल्म के थिएटर रिलीज कैंसिल करने पर मेकर्स ने अपने बयान में इसका कारण बताते हुए कहा कि ‘हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स और अमेजॉन एमजीएम स्टूडियोज ने भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला लिया है। मूवी को 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। हम सिनमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद।’
करण शर्मा द्वारा लिखी और निर्देशित की गई फिल्म
भूल चूक माफ' एक सोशल ड्रामा फिल्म है जिसमें रिश्तों, गलतियों और माफ करने की ताकत को दिखाया गया है. एक गलती की वजह से राजकुमार अपनी हल्दी के दिन में ही घूम फिरकर अटक जाते हैं। बता दें कि इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इनके फैंस इन दोनों की लव केमिस्ट्री को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा इस फिल्म का ओटीटी पर दर्शकों का कैसा रिएक्शन मिलता है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ आएंगे नजर
इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पहवा और इश्तियाक खान जैसे कलाकार एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। तो वही भूल चूक माफ़ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले किया है। प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में 2025 में 'छावा' और 'स्काई फोर्स' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म अब अगले शुक्रवार को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।