भोपाल। भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते चर्चित विधायक कमलेश्वर डोडियार बुधवार को विधायक चुने जाने के बाद भोपाल पहुंच गए हैं। डोडियार रतलाम जिले की सैलाना सीट से विधायक हैं। वह गुरूवार को विधानसभा पहुंचकर जीत का प्रमाणपत्र देंगे और बाकायदे अपनी आमद देने के साथ ही अपना परिचयपत्र जारी करवाएंगे। विधायक डोडियार ने अपनी बाइक पर एमएलए भी लिखवाया है। डोडियार चुनाव से पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे , जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नामांकन के एक सप्ताह पहले ही वे जेल से छूटकर बाहर आए थे और 12 लाख रुपए का कर्ज लेकर चुनाव लड़े।
अब वेतन से खरीदेंगे कार
विधायक डोडियार ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दोस्तों और साथियों से उधार लेकर चुनाव लड़ा हूं। अब बाइक से भोपाल भी जा रहे हैं। डोडियार का मानना है कि जल्दी ही विधायक की सैलरी से कार खरीद लेंगे, लेकिन अभी हमें बाइक से ही सफर करना होगा।