शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमखियो ने आज हमला कर दिया। जिसकी वजह से मौके पर भगदड़ मच गई, वही हमले में पुलिस और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हालांकि सिंधिया को सुरक्षा कर्मियों ने मधुमखियो से बचाकर सुरक्षित वापस भेज दिया। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 करोड़ 20 लाख कीमत की ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे थे।
उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित
बताया जा रहा है कि, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुजारी द्वारा अगरबत्ती जलाने से उठे धुएं के कारण मधुमक्खियां क्रोधित हो गईं और उन्होंने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना के कारण मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही की सिंधिया को किसी तरह की चोट नहीं आई है। हालांकि इस घटना के बाद उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।