asian games 2023: चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स की शुरुआत हो चकी है. इसमें भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने पहले ही दिन तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल पांच मेडल जीते। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एशियाड महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
आज सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जाना है जो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। 25 सितंबर को दोनों में से जितने वाली टीम भारतीय टीम के साथ फाइनल खेलेगी। फाइनल में जीतने या हारने के बाद भी भारतीय टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है।