Asia Cup 2023 का पहला मैच बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है, इससे पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत दिख रही है। विरोधी टीम नेपाल ने भी पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह कठिन मुकाबले के लिए तैयार है।
पाकिस्तान टीम में फखर जमान और इमाम-उल-हक को ओपनिंग मौका मिल सकता है, जबकि मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह टीम के मजबूत पिच करने वाले हैं।
नेपाल ने हाल ही में आयोजित एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में यूएई को हराया था। कुशल मल्ला और कप्तान रोहित पौडेल की प्रदर्शन की बढ़िया उपलब्धि हुई थी। नेपाल की टीम में कुशल को और खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल दोनों ही अपनी प्लेइंग इलेवन को संतुलित रखने का प्रयास करेंगे और इससे दरअसल यह मैच और भी रोचक और मुख्य हो जाएगा।
देखें प्लेइंग-11
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, , इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्तेल, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी, गुलसन झा.
Read More: प्रभारी महामंत्री के पद पर मलकीत सिंह गेंदु नियुक्त, पीसीसी चीफ ने जारी किया आदेश