भिंड: मध्यप्रदेश में रिश्तखोरी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन सरकारी कर्मचारियों को घूस लेते पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में रिश्तखोरी का ताजा मामला भिंड से सामने आया है। जहां मालनपुर थानें मे पदस्थ ASI को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरा मामला भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र का है।
मामला भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र का
मिली जानकारी के अनुसार ASI तुलसीराम कोठारी ने फरियादी से प्रकरण मे दर्ज नाम को निकालने के लिए 15 हजार रूपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले में मालनपुर थानें मे लोकायुक्त की टीम आगे की कार्यवाही कर रहे है।