Arijit Singh Playback Singing Break: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी खबर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस मायूस हो गए और लोगों को लगा कि अब अरिजीत की आवाज सुनाई नहीं देगी। हालांकि, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक, म्यूजिक से नहीं:
27 जनवरी की रात करीब 9 बजे अरिजीत सिंह के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह चर्चा शुरू हुई कि वह अब फिल्मों के लिए गाने नहीं गाएंगे। इसी के साथ “Arijit Singh Retirement” ट्रेंड करने लगा। लेकिन यहां समझना जरूरी है कि अरिजीत सिंह ने सिंगिंग से रिटायरमेंट नहीं लिया है, बल्कि उन्होंने सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है।
प्लेबैक सिंगिंग क्या होती है?
प्लेबैक सिंगिंग का मतलब होता है फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड करना, जिसमें अभिनेता या अभिनेत्री पर्दे पर गाने को लिप-सिंक करते हैं और असली आवाज सिंगर की होती है। अगर कोई सिंगर प्लेबैक सिंगिंग छोड़ता है, तो इसका यह अर्थ नहीं होता कि वह गाना ही छोड़ रहा है बल्कि सिर्फ फिल्मों के लिए गाना नहीं गा रहा।
Arijit Singh Retirement का असली मतलब:
अरिजीत सिंह के पोस्ट को ध्यान से देखें तो साफ होता है कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री से रिटायरमेंट नहीं लिया है। वह सिर्फ फिल्मों में अपनी आवाज नहीं देंगे, लेकिन इसके अलावा उनका म्यूजिक सफर पहले की तरह जारी रहेगा।
अब क्या-क्या करेंगे अरिजीत सिंह:
प्लेबैक सिंगिंग से हटने के बाद भी अरिजीत सिंह इंडिपेंडेंट गाने रिलीज करेंगे। अपने एल्बम और म्यूजिक वीडियो बनाएंगे। यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गाने लॉन्च करेंगे। लाइव कॉन्सर्ट और स्टेज शो करते रहेंगे। म्यूजिक कंपोजिंग और प्रोडक्शन पर काम करेंगे ,यानी फैंस को अरिजीत सिंह की आवाज मिलती रहेगी, बस अब वह फिल्मों तक सीमित नहीं होगी।
फैंस के लिए राहत की खबर:
अरिजीत सिंह ने गाना छोड़ा नहीं है। उन्होंने सिर्फ फिल्मों के लिए गाना बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में यह कहना गलत होगा कि उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। उनकी आवाज, उनका म्यूजिक और उनका सफर सब जारी रहेगा, बस एक नए और आज़ाद अंदाज़ में।