रायपुर: छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में फैल हुए छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2025 की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है।
छात्रों को एक और मौका देने का निर्णय:
दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक सत्र में दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत, 10वीं और 12वीं बोर्ड के वे छात्र जो फेल हो गए हैं, परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, सप्लीमेंट्री आए हैं, या फिर कम अंक आने के कारण अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, उनके पास अब एक और मौका है। वे जुलाई में होने वाली द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल होकर पुनः परीक्षा दे सकते हैं और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
द्वितीय मुख्य परीक्षा के संबंध में बोर्ड ने जारी किया आदेश :
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू होगी और 10 जून 2025 तक चलेगी। 11 जून से 20 जून 2025 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि 21 जून से 30 जून 2025 तक विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। ध्यान रहे, परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। द्वितीय मुख्य परीक्षा के संबंध में बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है।
