भोपाल : मई माह की शुरुआत होने के साथ ही आम जनता की परेशानी बढ़ने लगी है। प्रदेश में जहां गैस सिलिंडर के दाम कम हुए है। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश में दूध की कीमत में 2 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी अमूल कंपनी द्वारा की गई है। जिसके चलते अब से 1 लीटर दूध का पैकेट 2 रूपए महंगा मिलेगा। तो वही आधा लिटर दूध का पैकेट 1 रूपए महंगा मिलेगा। प्रदेशभर में नए रेट्स आज से लागू कर दिए गए है।
प्रदेशभर में नए रेट्स आज से लागू
बता दें कि 1 मई से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में सभी जिलों में लागू होंगी. 1 लीटर दूध पर 2 रुपए और आधा लीटर पर 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. सांची के बाद अमूल प्रदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध है, जिसकी रोजाना खपत साढ़े तीन लाख लीटर से ज्यादा है।
अमूल स्टैंडर्ड और गोल्ड के साथ इनके बढ़े दाम
कंपनी ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल भैंस दूध, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल गाय दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. बता दें कि तीन महीने पहले 24 जनवरी को भी अमूल ने दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी की थी.
इस वजह से बढ़ाई गई कीमत
कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर अमूल कंपनी का कहना है कि दूध की खरीद की लागत में पिछले कुछ महीनों में वृद्धि हुई है. डेयरी उत्पादन से जुड़े खर्चों और किसानों से दूध खरीदने की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी को दूध की कीमत में वृद्धि करनी पड़ रही है।