होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने दिया इशारा, Twitter के लिए एक कॉम्पीटिटर के रूप में लाएंगे X.com

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने दिया इशारा, Twitter के लिए एक कॉम्पीटिटर के रूप में लाएंगे X.com

WORLD : मंगलवार को सोशल मीडिया पर उस वक़्त हलचल मच गई जब एक सोशल मीडिया यूजर ने दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला समूह के साथ ही ट्वीटर के कथित मालिक एलन मस्क से पूछा कि क्या उन्होंने अपना खुद का सोशल प्लेटफॉर्म बनाने के बारे में कुछ सोचा है, थोड़ी ही देर में मस्क ने सबको चौंकाते हुए इस सवाल का जवाब "X.com" लिखकर दिया। मस्क ने पिछले हफ्ते टेस्ला की सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग के दौरान भी वेबसाइट के बारे में बात की थी। दरअसल X.com दो दशक पहले स्थापित एक स्टार्टअप डोमेन नाम हुआ करता था, जिसे बाद में उन्होंने फाइनेंशियल सर्विस पेपल (PayPal) के साथ विलय कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मस्क ने कहा था "मुझे लगता है कि X.com वापस आ सकता था, उसके लिए मेरे पास एक बड़ा विजन है। और वो बहुत ही ग्रैंड विजन फिलहाल मुझे लगता है कि ट्विटर तीन से पांच साल तक तेजी लाएगा।" यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब मस्क और ट्विटर के बीच कानूनी लड़ाई उलझ गई है। दरअसल सौदे के बाद मस्क को पता चला की प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत खाते बॉट या स्पैम हैं। जिसके बाद उन्होंने मई में अपनी टीम को ट्विटर के इस दावे की सत्यता की समीक्षा करने की अनुमति देने के लिए सौदे को रोक दिया जून में, मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी अकाउंट पर उसके द्वारा अनुरोधित डेटा प्रदान नहीं करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण को बंद करने की धमकी दी थी। जिसके बाद  44 बिलियन डॉलर (लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये) के अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने का फैसला करने के बाद ट्विटर ने हाल ही में मस्क पर मुकदमा दायर किया।

 


संबंधित समाचार