MP NEWS : शिवराज सिंह के बेटे की शादी आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित 50 से ज्यादा VVIP होंगे शामिल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

MP NEWS : शिवराज सिंह के बेटे की शादी आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित 50 से ज्यादा VVIP होंगे शामिल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज वीवीआईपी का जमोडा लगाने जा रहा है। केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। जिसको लेकर शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। इस शादी में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ साथ 50 से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे। शहर में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रास्ते के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है। बता  दें कि शिवराज के बेटे की शादी की रस्मे होटल ताज में सम्पन्न होने जा रही है। 

जानें किस-किस रूट पर किया गया है बदलाव 

ओल्ड एयरपोर्ट से रवाना होकर स्टेट हेंगर तिराहा, लालघाटी, व्हीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा चौराहा, सूरज नगर तिराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, केरवा डेम रोड़, संस्कार वेली स्कूल रोड, कलियासोत रोड़, जागरण लेक यूनिवर्सिटी तिराहा से होकर सागर ग्रीन पहुचेगें.

सागर ग्रीन सिटी से इसी मार्ग से साक्षी ढाबा तिराहा - सूरज नगर तिराहा होकर राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी पहुचेंगे. कार्यक्रम के बाद सूरज नगर तिराहा से साक्षी ढाबा, बरखेडी होकर डीपीएस तिराहे से कार्यक्रम स्थल वाना ग्रीन गार्डन पहुचेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति यात्रा मार्ग के आस-पास का सामान्य यातायात कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्गों से  संचालित होगा.

गांधीनगर/एयरपोर्ट की ओर से आने वाला यातायात गांधीनगर, आशाराम तिराहा से करोंद, बायपास होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जो यातायात पॉलिटेक्निक चौराहा से व्हीआईपी रोड आएगा. उसे मोती मस्जिद, सदर मन्जिल, कलेक्ट्रेट, लालघाटी ओव्हर ब्रिज से संचालित किया जाएगा.  रोशन पुरा, डिपो चौराहें से पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर आने वाला यातायात गांधीपार्क, पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, तलैया थाना तिराहा, भारत टॉकीज चौराहा, हमीदिया रोड़ होकर आ-जा सकेगा.  बाणगंगा, पुराना मछली घर, खटलापुरा मार्ग भी सामान्य यातायात के लिये खुला रहेगा.

आमजन इन रास्तों से करें आना-जाना

सीहोर-बिलकिसगंज की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन चालक, जिनको वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होना है वे खजूरी रोड बैरागढ़ से भोपाल आ-जा सकेंगे। भोपाल से खजूरी सीहोर की ओर आने जाले वाले वाहन पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहे से व्हीआईपी रोड बैरागढ़ होकर आ-जा सकेंगे। विवाह स्थल पर जाने वाले वाहनों को अलग से पार्किंग दी गई है। पार्किंग से लौटते समय विला बोंग स्कूल, गोरेगांव से सूरज नगर होकर भोपाल की ओर आ सकेंगे। वापसी में साक्षी ढाबा वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

18 मार्च को दिल्ली में होगा रिसेप्शन

बता दें कि शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि से आज होने जा रही है। रिद्धि और कुणाल दोनों स्कूल में साथ में पढ़े है। तो वही बड़े बेटे कार्तिकेय का विवाह 6 मार्च को जोधपुर से होगा. 12 मार्च को भोपाल मे रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. 18 मार्च को दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों का रिसेप्शन एक साथ सम्पन्न होगा। 


संबंधित समाचार