भोपाल : मध्यप्रदेश में 17 दिसंबर का दिन काफी खास है। क्योकि इस दिन मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होने जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस ने जहां तैयारी शुरू कर दी है। तो वही दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कल यानि की 16 दिसंबर को विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है। जहां विपक्ष पक्ष को साधने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
इन विषयों पर चर्चा प्रस्तावित
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसानों, युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर विशेष सत्र के लिए कांग्रेस की रणनीति तय की जाएगी। जिसका आयोजन भोपाल स्थित उमंग सिंघार के बी-12 (ए), 74 बंगला में शाम 7:30 बजे किया गया है। जबकि विशेष सत्र में मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के विषय पर चर्चा प्रस्तावित है।
17 दिसंबर को पहली विधानसभा हुई थी
इधर, विशेष सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- 17 दिसंबर को पहली विधानसभा हुई थी इस अवसर पर इस बार विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।सभी सदस्य विकसित मध्यप्रदेश पर चर्चा करेंगे। विकसित मध्यप्रदेश की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चर्चा की जाएगी। निष्कर्ष के आधार पर आगे बढ़ा जाएगा। यह काफी ज्यादा प्रभावकारी साबित होगा।