CG Assembly Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में आज कई महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सत्र की शुरुआत पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक प्रस्ताव और श्रद्धांजलि के साथ होगी। इसके बाद विभिन्न विभागों से संबंधित पत्रों और दस्तावेजों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। आज के कार्यसूची में ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जरिए विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
आदिवासियों की जमीन खरीदी का मुद्दा:
विधायक विक्रम मंडावी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में जमीन खरीदी-बिक्री का गंभीर मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान आदिवासियों के भूमि अधिकारों, नियमों के उल्लंघन और कथित अनियमितताओं पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में गड़बड़ी पर सवाल:
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते राज्य में हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगी। वे इलाज के दौरान क्लेम सेटलमेंट में हो रही गड़बड़ियों, मरीजों को आ रही परेशानियों और अस्पतालों की मनमानी पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगी।
प्रथम अनुपूरक बजट होगा पेश:
सत्र के अहम एजेंडे में शामिल करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) सदन के पटल पर रखेंगे। इस बजट के जरिए सरकार नई योजनाओं और अतिरिक्त खर्चों का प्रावधान कर सकती है।कुल मिलाकर, शीत सत्र का दूसरा दिन आदिवासी अधिकार, स्वास्थ्य व्यवस्था और वित्तीय प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं।