राजेश सोनी, डबरा : डबरा के तेग बहादुर नगर स्थित जलसा गार्डन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 58वें प्रांत अधिवेशन का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्य रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने की। विशेष अतिथि के रूप में चेतस सुखाड़िया, प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी, स्वागत समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा, स्वागत समिति उपाध्यक्ष राजा गुर्जर, नगर उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला एवं नगर मंत्री अनुज शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिससे पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति और संगठनात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहा।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्य ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को राष्ट्र निर्माण की सशक्त धुरी बताते हुए कहा कि यह संगठन केवल छात्र आंदोलन नहीं बल्कि सेवा, संस्कार और संघर्ष के माध्यम से देश को दिशा देने वाला विचार आंदोलन है। उन्होंने नारी शक्ति, युवा ऊर्जा और नवाचार को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए परिषद की भूमिका की सराहना की।
वही इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़ , भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ , सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का कुशल संचालन बबली शर्मा द्वारा किया गया। अधिवेशन में मध्य भारत प्रांत के 22 जिलों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि विद्यार्थी परिषद आज भी राष्ट्रहित के मुद्दों पर युवाओं को संगठित कर रही है।