MP Politics : कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए पुराने विवादित बयान के बाद अब लाड़ली बहना योजना पर टिप्पणी कर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका बयान सामने आते ही सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है। विपक्षी कांग्रेस ने इसे करोड़ों महिलाओं का अपमान बताते हुए मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
रतलाम में दिया बयान
दरअसल, रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने मंच से लाड़ली बहना योजना को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे दबाव और धमकी के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर करोड़ों रुपये दे रही है तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि जो बहनें सम्मान कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया।
कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मंत्री विजय शाह पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और अब लाड़ली बहनों पर बयान, यह साफ तौर पर महिलाओं का अपमान है। पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि विजय शाह इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं, लेकिन भाजपा ने कभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों लाड़ली बहनों का अपमान है, भाजपा को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता की चेतावनी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। उनका कहना है कि सत्ता के अहंकार में डूबे मंत्री लगातार गैर-जिम्मेदार बयान दे रहे हैं और सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि जिस बैठक में मंत्री विजय शाह ने यह बयान दिया, वहां मीडिया की मौजूदगी नहीं थी। बैठक में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाए जाने के बाद मामला सार्वजनिक हुआ। वीडियो में मंत्री यह कहते नजर आ रहे हैं कि जो बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान करने आएंगी, उनके खाते में अतिरिक्त राशि जोड़ने की बात की जाएगी, जबकि जो नहीं आएंगी, उनकी जांच लंबित कर दी जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मंत्री विजय शाह एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।