होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

शीत सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में नोकझोंक, श्रद्धांजलि के बाद स्थगित हुई कार्रवाई

शीत सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में नोकझोंक, श्रद्धांजलि के बाद स्थगित हुई कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरुआती क्षणों में ही तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

अजय चंद्राकर के तंज, विपक्ष ने किया पलटवार

कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से पूछा कि वे हाल ही में दिल्ली गए थे या हैदराबाद। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी चुटकी ली और पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा।

इस पर चरणदास महंत ने जवाब देते हुए कहा कि “कल तो आप हमारी जगह बैठे थे।” अजय चंद्राकर ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि “मैं कल भी अपनी ही जगह पर था।”

भूपेश बघेल की टिप्पणी से हल्का हुआ माहौल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चर्चा में हिस्सा लेते हुए अजय चंद्राकर से सवाल किया कि “आप क्या खेल रहे थे?” इस टिप्पणी के बाद सदन में कुछ देर के लिए हल्का माहौल बन गया।

पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन को पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री सहित सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत के सम्मान में सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

BJP संगठन में खुशी, नितिन नवीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा नेता नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं में इस फैसले को लेकर हर्ष का माहौल है। किरण सिंहदेव ने बताया कि नितिन नवीन ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाई और संगठन के विस्तार के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं।

आज सदन में होंगे कई अहम मुद्दों पर फैसले

शीत सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है—

विभिन्न पत्र और दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाएंगे

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में आदिवासियों की जमीन खरीदी का मुद्दा उठेगा

विधायक विक्रम मंडावी इस विषय को सदन में रखेंगे

हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट में गड़बड़ी का मामला भी उठेगा

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ा मुद्दा उठाएंगी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे


संबंधित समाचार