रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सोमवार को सदन का माहौल पूरी तरह गरमा गया। विपक्ष ने सरकार के जवाब को असंतोषजनक बताते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया।
सरकार के जवाब पर विपक्ष की आपत्ति
सदन में पूछे गए सवालों के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि युवाओं को भत्ता देने के बजाय उन्हें रोजगार से जोड़ने पर फोकस किया जा रहा है। इस जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और उसने सरकार पर बेरोजगार युवाओं से किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।
हंगामे के बाद विपक्ष का वॉकआउट
बहस के दौरान सदन में नारेबाजी और शोर-शराबा शुरू हो गया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद भी जब विपक्ष को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उसने बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन कर दिया।
कार्यवाही कुछ समय तक प्रभावित
विपक्ष के वॉकआउट के कारण विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए प्रभावित रही। इसके बाद अध्यक्ष की अनुमति से सदन की आगे की कार्यवाही जारी रखी गई।