Faggan Singh Kulaste : केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का छलका दर्द, षडयंत्रकारी कौन?

Faggan Singh Kulaste : केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का छलका दर्द, षडयंत्रकारी कौन?

Faggan Singh Kulaste : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में किसी को नहीं पता था की दिग्गज नताओं को बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपा-कांग्रेस के कई दिग्गज अपने ही क्षेत्रों में बुरी तरह से चुनाव हारे। प्रदेश के गृहमंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा, केंन्द्रीय मंत्री फग्गगन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह, जीतू पटवारी जैसे दिग्गज नेताओं को चुनाव में करारी हार मिली। 

चुनाव में मिली बुरी हार का दर्द अब बाहर आने लगा है। हाल ही में मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपनी हार का दर्द मीडिया के सामने बया किया है। बीजेपी से विधानसभा प्रत्याशी रहे कंेन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मैं चुनाव कैसे हार गया? यह दुर्भाग्य की बात है, मैंने मंडला और आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने क्या सोचकर वोट किया। 

कुलस्ते ने आगे कहा कि मेरे साथ सभी कार्यकर्ता रहे, मेरी हार के षडयंत्रकारी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है, बल्कि कोई और है। मेरा पार्टी के किसी भी नेता और कार्यकर्ता ने विरोध नहीं किया, लेकिन ये सीट हम हार जाएंगे कभी नहीं सोचा, ये हार अप्रत्याशित है।


संबंधित समाचार